पाकिस्तान के पाराचिनार मे सरकार समर्थित तकफीरी आतंकी गुटों की ओर से अल्पसंख्यक शिया समुदाय को समय समय पर अत्याचार का निशाना बनाया जाता रहा है। ताज़ा घटनाक्रम मे लगभग 70 दिन से शिया बहुल पाराचिनार की आतंकी संगठनों की ओर से नाकाबंदी जारी है और सरकार तमाशाई बनी हुई है।
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पाराचिनार की तकफीरी आतंकियों की नाकाबंदी और सरकार की चुप्पी के कारण हालात गंभीर हो गए हैं। चिकित्सीय देखभाल और दवा की कमी की वजह से 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है। इस इलाके को बाकी पाकिस्तान से जोड़ने वाली सड़क को दो महीने से ज्यादा वक्त से तकफीरी आतंकी गुटों ने बंद कर रखा है इस वजह से यहां जरूरी सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, दो महीने से ज्यादा वक्त से चल रही नाकाबंदी की वजह से निवासियों को जरूरी भोजन और चिकित्सा आपूर्ति के बिना रहना पड़ रहा है। अपर कुर्रम तहसील के अध्यक्ष आगा मुज़म्मिल ने कहा, "सड़क बंद होने से निवासियों को स्वास्थ्य सेवा और भोजन जैसी बुनियादी जरूरतों तक पहुंचने से रोका गया है। चिकित्सा देखभाल की कमी की वजह से 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है।